Federation of LPG Distributors ने CM तीरथ को लिखा पत्र , कोरोना महामारी में गैस एजेंसी के डिलीवरी मैन को मिले तत्काल स्वास्थ्य सेवा अन्यथा नहीं मिलेगी गैस
पढ़ने के लिए ZOOM करें ?
फेडरेशन ऑफ एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर ऑफ इंडिया के उत्तराखंड सर्कल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर कोरोना महामारी में स्वास्थ्य संबंधी सहयोग मांगा है फेडरेशन ने कहा कि उत्तराखंड संबंधित सभी गैस एजेंसी गैस आपूर्ति सुचारू रूप से रखने हेतु प्रशासन से यह सहयोग का आश्वासन चाहती है कि यदि गैस एजेंसी से संबंधित किसी डिलीवरी मैन या स्टाफ को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी उत्पन्न हुई तो उन्हें तत्काल अग्रिम पंक्ति में रखते हुए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए तभी वह गैस आपूर्ति सुचारू रूप से कर सकेंगे । और यदि तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं की जा सकती तो फेडरेशन उत्तराखंड से संबंधित सभी गैस एजेंसी गैस आपूर्ति करने में असमर्थ हो जाएगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।