विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को महिला ने सुनाई खरी-खोटी , जनता ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

ऋषिकेश ।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष और ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को आज 18 साल से 44 साल तक के युवाओं को लगने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत करनी थी लेकिन विधायक जी जनता के कहे अनुसार ढाई घंटे बाद टीकाकरण केंद्र पहुंचे , जहां पर क्षेत्र की जनता के गुस्से का सामना उनको करना पड़ गया । दरअसल वैक्सीनेशन कराने को अपनी बारी का ढाई घंटे से इंतजार कर रही एक महिला ने जमकर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को खरी-खोटी सुनाई । महिला ने कहा कि आप इस लायक नहीं कि आप यहां आए हैं । महिला यहीं नहीं रुकी उन्होंने तो यहां तक कहा कि विधायक प्रेमचंद अग्रवाल सिर्फ फोटो खिंचवाने आए हैं । महिला ने कहा कि हम सभी ढाई घंटे से लाइन में खड़े हुए हैं ताकि वैक्सीन लग सके लेकिन ढाई घंटे बाद विधायक यहां फीता काटने आए हैं ।क्या हमारे समय की कोई कीमत नहीं है , नाराज महिला ने विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को गुस्से में बहुत कुछ कहा , यहां तक तो बोल गई कि विधायक अग्रवाल धरती पर बोझ है । महिला ने कहा कि क्या इसी दिन के लिए इनको वोट देकर हम लोगों ने विधायक बनाया था । बस क्या था , महिला के विधायक को खरी-खोटी सुनाने के बाद ढाई घंटे से लाइनों में लगी जनता ने जमकर तालियां भी बजाईं । मामला शांत नहीं हुआ , विधायक जी को जनता के गुस्से का भी सामना करना पड़ा । जनता विधायक प्रेमचंद अग्रवाल पर यूं भड़की की हाय-हाय और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए । उसके बाद विधायक प्रेमचंद अग्रवाल चुपचाप वहां से चले गए ।