ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) को महामारी घोषित करने के बावजूद भी नहीं उपलब्ध इसके इंजेक्शन : क्या बोलीं नेता विपक्ष इंदिरा हृदयेश , देखें video
बाइट- इंदिरा हृदयेश ,नेता विपक्ष ,उत्तराखंड विधानसभा
हल्द्वानी : राज्य सरकार द्वारा ब्लैक फंगस (म्यूरोमाइकोसिस) की बीमारी को राज्य में महामारी घोषित तो कर दिया है लेकिन राज्य में इस बीमारी के इलाज के लिये इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिस कारण एक बड़ा संकट नजर आ रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा राज्य को केवल 50 इंजेक्शन ही उपलब्ध कराये गये थे जो कि वर्तमान में समाप्त हो चुके है। राज्य में ब्लैक फंगस (म्यूरोमाइकोसिस) के रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है तथा अब तक कुल 55 व्यक्तियों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुयी है, सात लोगों की जान जा चुकी है। हिमालयन हाॅस्पिटल, जौलीग्रांट में अब तक 02 मरीजों की मौत ब्लैक फंगस (म्यूरोमाइकोसिस) से हो चुकी है एवं 15 मरीज उक्त बीमारी से ग्रसित होकर उपचार हेतु भर्ती है (मीडिया रिपोर्टस के अनुसार)।
मेरे द्वारा दिनांक 22 मई, 2021 को इंजेक्शन की आवश्यकतानुसार उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के विषय में कल मुख्यमंत्री से दूरभाष पर वार्ता की गयी एवं शीघ्र-अतिशीघ्र राज्य में ब्लैक फंगस (म्यूरोमाइकोसिस) के इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु कहा गया। मेरे पास लगातार एम्स ऋषिकेश से दो मरीजों के फोन आ रहे है जो कि ब्लैक फंगस (म्यूरोमाइकोसिस) से ग्रस्त है, परन्तु देहरादून में इंजेक्शन उपलब्ध न होने के कारण उन्हें इंजेक्शन प्राप्त नहीं हो पा रहे है, जिस कारण उनकी जान का खतरा उत्पन्न हो गया है।
अतः मेरी मा0 मुख्यमंत्री जी से मांग है कि तत्काल ब्लैक फंगस (म्यूरोमाइकोसिस) के उपचार में सहायक इंजेक्शन उपलब्ध करवाने का कष्ट करें ताकि इस महामारी से ग्रसित लोगों को बचाया जा सके।