लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती सांसद आज़म खान की तबियत बेहद नाज़ुक

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा अपने बयानबाजी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले रामपुर से सांसद आजम खान की सेहत में पहले से सुधार देखने को मिला था। आपको बता दें कि 11 मई को आजम खान को आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था जिसके बाद लगातार उनकी तबीयत खराब होती नजर आ रही है। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों के मुताबिक आजम खान को शुक्रवार को कम ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ी है, इससे पहले सांसद लगातार ऑक्सीजन के हाई प्रेशर पर सांस ले रहे थे। बेहद गंभीर संक्रमण के कारण प्रोटोकॉल के तहत क्रिटिकल केयर टीम के डॉक्टरों की निगरानी में सांसद आजम खान का इलाज चल रहा है।

मुलायम सिंह यादव के पश्चात अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे 72 साल के आजम खान को 9 मई के लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले दिनों उनको आइसीयू से भी बाहर प्राइवेट वार्ड में रखा गया था। फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने की वजह से उनको फिर आइसीयू में शिफ्ट किया गया था। जिसके बाद आज सुबह ही उन्हें फुल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है और डॉक्टरों का कहना है कि सांसद की हालत बेहद नाजुक हो गई है। आजम खान सीतापुर जिला जेल में कोरोना की चपेट में आए थे। उसके बाद उनको बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान संग मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नौ मई को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब्दुल्ला आजम खान को इसके कहर से उबर गए हैं, किंतु आजम खान की हालत काफी गंभीर हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *