एक फ्रेम में स्टार क्रिकेटर्स का ग्लैमर: IPL फाइनल खत्म होने के बाद एकसाथ नजर आया 5 खिलाड़ियों का परिवार
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत से जहां सीएसके के फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई। चेन्नई के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा सोलंकी और उथप्पा की पत्नी शीतल गौतम भी यह मैच देखने पहुंची थीं।
उन्होंने भी बाकी खिलाड़ियों और उनके परिवार वालों के साथ फोटो खिंचवाया। साथ ही दीपक चाहर की मंगेतर जया भारद्वाज भी मैच के बाद स्टार खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाती नजर आईं। 29 साल के तेज गेंदबाज दीपक ने इस सीजन एक मैच के बाद बिग बॉस फेम सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन जया को प्रपोज किया था और उन्हें रिंग पहनाई थी।