CM पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी गढ़वाल सभा भवन निर्माण हेतु 1.50 करोड़ किये स्वीकृत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जताया आभार।
प्रदेश सरकार में मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी के अनुरोध पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी में गढ़वाल सभा के भवन निर्माण हेतु 01.50 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है।
मंगलवार को सचिवालय में काबीना मंत्री ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें मसूरी गढ़वाल सभा के भवन निर्माण हेतु 01.50 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने के बाबत पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद काबीना मंत्री ने मुख्यमंत्री का गढ़वाल सभा प्रबंधन एवं मसूरी की जनता की ओर से भी उनका आभार प्रकट किया। विदित हो कि 02 सितम्बर को मसूरी गोलीकाण्ड की बरसी के अवसर पर मसूरी पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने गढ़वाल सभा भवन के निर्माण की घोषणा की थी।
इस संबंध में कैबिनेट मंत्री जोशी ने बताया कि सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी और मसूरी में गढ़वाल सभा भवन निर्माण हेतु रुपये 01.50 करोड़ की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया था। मैं गढ़वाल सभा मसूरी की प्रबंध समिति एवं समस्त मसूरीवासियों की ओर से मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करता हॅू कि उन्होंने मेरे अनुरोध को स्वीकारते हुए गढ़वाल सभा भवन निर्माण हेतु रुपये 01.50 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है।