पंजाब में हुई घटना पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कड़े शब्दों में निंदा की और कहा प्रधानमंत्री की सुरक्षा सर्वोपरि।
प्रदेश भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ पंजाब में हुए घटनाक्रम को लेकर कहा कि –
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में पंजाब सरकार की लापरवाही से हुई चूक की घटना की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कड़े शब्दों में निंदा की है। प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा सर्वोपरि होती है उसमें इस तरह की लापरवाही कतई स्वीकार नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करने वाले थे लेकिन वहाँ की कॉंग्रेस सरकार ने अपनी राजनैतिक फायदे के लिए पीएम के काफिले को रुकवाकर वहाँ की जनता को इससे महरूम कर दिया। लेकिन देश के साथ साथ पंजाब की तरक्की के लिए भी उठाए जा रहे मोदी सराकर के कदम इस तरह के कुत्सित प्रयासों से नहीं रुकने वाले हैं और भाजपा सरकार इसके लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा जब प्रधानमंत्री के काफिले को इस तरह और इतनी देर तक रोका गया, जिसके चलते कार्यक्रम को ही रद्द करना पड़ा। हो सकता है पंजाब की चन्नी सरकार ने पीएम मोदी की लोकप्रियता से घबराकर, अपने आलाकमान को ही खुश करने के लिए पीएम की सुरक्षा को ही खतरे में डाल दिया हो। लेकिन ऐसा करके उन्होने पंजाब के लोगों को मिलने वाली विकास योजनाओं को भी अवरुद्ध करने का पाप किया है। वहाँ की राज्य सरकार और कांग्रेस पार्टी को अपने इस कुत्सित प्रयास के लिए सामने आकर देश से माफी मंगनी चाहिए।