बर्फबारी के बाद धनोल्टी व माँ सरकुंडा देवी के मंदिर में पर्यटकों का लगा तांता।
पर्यटन नगरी धनोल्टी के विश्वप्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ सुरकंडा में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों का विगत दिन हुई बर्फबारी के बाद से तांता लगा हुआ है। इस साल की पहली बर्फबारी को देखने के लिए विगत दिन से ही पर्यटक लगातार धनोल्टी के आलू फार्म, व्यू पॉइंट आदि जगहों पर पहुंच रहे हैं। जिससे कि स्थानीय होटल व्यावसायिक एवं व्यापारी के चहरे खिल उठे हैं।
वहीँ बर्फबारी से स्थानीय काश्तकारों में भी खुशी की लहर दौड़ गई हैं। स्थानीय काश्तकारों का कहना है कि इस समय हुई बर्फबारी सेब के लिए बहुत लाभकारी है। साथ ही बर्फबारी से जलस्रोत भी रिचार्ज हो जाते हैं जिससे गर्मियों के सीजन में पानी की कमी नहीं होती है।