18 घंटे सक्रिय है उत्तराखंड भाजपा का वार रूम, केंद्रीय मंत्री संभाल रहे कमान; देर रात तक चलती है माथापच्ची।

प्रदेश भाजपा ने अपना वार रूम सक्रिय कर दिया है। केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने स्वयं इसकी कमान संभाली है। प्रतिदिन करीब 18 घंटे सक्रिय रहने वाले वार रूम से चुनावी रणनीति को धरातल पर उतारने को उठाए जा रहे।

विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश भाजपा ने अपना वार रूम सक्रिय कर दिया है। केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने स्वयं इसकी कमान संभाली है। प्रतिदिन करीब 18 घंटे सक्रिय रहने वाले वार रूम से चुनावी रणनीति को धरातल पर उतारने को उठाए जा रहे कदमों पर नजर तो रखी ही जा रही है, बदली परिस्थितियों के हिसाब से रणनीति में परिवर्तन के मद्देनजर चुनाव प्रबंधन समिति के विभागों के साथ ही विधानसभा क्षेत्र स्तर तक से जानकारी ली जा रही है। टिकट बटवारे में कमजोर प्रदर्शन वाले विधायकों को साध नए दावेदारों को मौका देने की चुनौती से पार पाने को भी माथापच्ची चल रही है। यही नहीं, चुनाव प्रभारी प्रतिदिन रात आठ से मध्यरात्रि बाद एक बजे तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत पार्टी के अन्य नेताओं के साथ दिनभर के फीडबैक को लेकर समीक्षा कर रहे हैं।
विधानसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद से ही भाजपा के वार रूम ने काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन अब इसे प्रतिदिन 18 घंटे सक्रिय किया गया है। चुनाव प्रबंधन के महारथी माने जाने वाले भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने वार रूम की कमान अपने हाथ में लेने के साथ पार्टी पदाधिकारियों को मोर्चे पर लगाया है। अलग-अलग जिम्मेदारियां संभाले प्रांतीय पदाधिकारी प्रतिदिन सुबह सात बजे से ही सक्रिय हो जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *