कितने धुरंधर होंगे मैदान में, आज नाम वापसी के साथ तस्वीर हो जाएगी साफ।


उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच के बाद 727 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए हैं। सबसे अधिक 20 प्रत्याशी देहरादून की धर्मपुर सीट और सबसे कम पांच यमकेश्वर सीट पर हैं। सोमवार को नाम वापसी होनी है। इसके बाद चुनावी तस्वीर साफ हो जाएगी।

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि, यानी 28 अक्टूबर तक सभी 70 सीटों पर 750 नामांकन हुए थे। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान इनमें से 23 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए। इनमें किसी के नामांकन पत्र में पूरे प्रस्तावक नहीं थे तो किसी ने नामांकन पत्र ही अधूरा भरा हुआ था। किसी की आयु कम थी, तो कोई सरकारी सेवा में कार्यरत था।
अब नामांकन पत्रों की जांच के बाद उत्तरकाशी जिले की तीन सीटों पर 27, चमोली जिले की तीन सीटों पर 34, रुद्रप्रयाग की दो सीटों पर 27, टिहरी गढ़वाल की छह सीटों पर 43, देहरादून की 10 विधानसभा सीटों पर 141, हरिद्वार की 11 सीटों पर 126, पौड़ी की छह सीटों पर 52, पिथौरागढ़ की चार सीटों पर 31, बागेश्वर की दो सीटों पर 17, अल्मोड़ा की छह सीटों पर 56, चम्पावत की दो सीटों पर 15, नैनीताल की छह सीटों पर 72 और ऊधमसिंह नगर की नौ सीटों पर 85 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए।
रूठों को मनाने में जुटी भाजपा-कांग्रेस

नाम वापसी से पहले बागियों को मनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस कड़ी में वरिष्ठ नेताओं को मोर्चे पर लगाया गया है। कुछ सीटों पर असंतोष दूर करने के प्रयासों में कुछ हद तक सफलता मिली है। इससे वहां बागियों के तेवर नरम अवश्य पड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *