धामी खनन मुख्यमंत्री, किसानों के खेत की मिट्टी भी बेच देंगे : हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा ने पांच साल में तीन मुख्यमंत्री बदले। पहले और दूसरे को हटाने की वजह जनता अब भी पूछ रही है। तीसरे और युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रिकार्ड बता रहा है कि वह खनन मुख्यमंत्री बन चुके हैं। नदियों के संग नालों की बालू भी बेच डाली है। भाजपा और सीएम का बस चले तो यह लोग किसानों के खेतों की मिट्टी भी बिकवा देंगे। हरदा ने कहा कि हमने पहले भी विकास किया है। सरकार आने पर फिर से विकास कर दिखाएंगे।
लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में आयोजित सभा में समर्थन मांगते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा में हिम्मत है तो पांच साल के पांच काम गिना दे। अपने कारनामे छिपाने के लिए विधायक का टिकट ही काट दिया गया। हरदा ने सरकार को घेरते हुए कहा कि विकास के इस युग में घस्यारी योजना लागू कर पहाड़ की माताओं और बहनों के हाथ में दराती देने का काम किया है। इसलिए हम ऐसी योजनाएं चलाएंगे कि इनके हाथों में एंड्रायड फोन हों।
भाजपा मंडल अध्यक्ष हरदा के समर्थन में:
लालकुआं सीट पर हरीश रावत के उतरने के बाद से भाजपा को झटका लग रहा है। भाजपा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष ललित प्रसाद संग पूर्व बीडीसी मेंबर दीपा आर्य समेत दर्जन भर लोग मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।
विधानसभा के अंतिम छोर पर पहुंचे हरदा:
पूर्व सीएम मंगलवार को प्रचार के लिए विधानसभा के अंतिम छोर कहे जाने वाले हंसपुर खत्ता भी पहुंचे। कहा कि बिंदुखत्ता से लेकर हर खत्ते में विकास मेरी प्राथमिकता है। हरदा ने कहा कि जनता के वोट के साथ-साथ समस्याओं का समाधान भी उनके लिए जरूरी है। खत्तों की दिक्कतों वह परिचित है। हर समस्या का समाधान होगा।