आल वेदर रोड परियोजना को लेकर जानिए क्‍या बोले केंद्रीय मंत्री निति‍न गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भाजपा का दृष्टि पत्र जारी करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड की लाइफलाइन है। वर्ष 2013 की आपदा के बाद जब कई प्रश्नों के जवाब नहीं मिले, तब उत्तराखंड के समान परिस्थितियों वाले स्विट्जरलैंड से कंसल्टेंट बुलाए गए। फिर बनी चारधाम को जोड़ने वाली आल वेदर रोड परियोजना। परियोजना की प्रगति का ब्योरा भी उन्होंने रखा। साथ ही सुप्रीम कोर्ट में इस मार्ग की पैरवी के लिए सीडीएस जनरल बिपिन रावत, एनएसए अजीत डोभाल समेत रक्षा मंत्रालय के प्रयासों का जिक्र किया और कहा कि कोर्ट ने अब काफी अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि एक भी पेड़ न कटे, सभी पेड़ दूसरी जगह शिफ्ट किए जाएंगे। दिल्ली में यह प्रयोग सफल रहा है। ऐसे एक हजार कांट्रेक्टर तैयार किए गए हैं। इनके माध्यम से राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यदि कोई पेड़ मरता है, तो पांच पेड़ लगाए जाएंगे।
शुरू होगी रोपवे की श्रृंखला

पर्वतमाला योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में सात रोपवे पर काम शुरू होगा। इनमें 985 करोड़ की लागत का 13 किमी लंबा केदारनाथ रोपवे और 764 करोड़ की लागत का 12.6 किमी लंबा हेमकुंड साहिब रोपवे भी है। इनके टेंडर हो चुके हैं। पंचाकोटी-भौराणी, बालाटी-खलियाटाप, मुनस्यारी-खलिया टाप, ऋषिकेश-नीलकंठ, औली-गोरसौं, रानीबाग-हनुमानगढ़ी की डीपीआर बदली गई है।
श्रेष्ठतम राज्य बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा दृष्टि पत्र

पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की दृष्टि पत्र समिति के अध्यक्ष रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि राज्य के इतिहास में यह पहला दृष्टि पत्र है, जिसमें आमजन की सहभागिता है। गहन होमवर्क के बाद इसे बनाया गया। हम उत्तराखंड को 2025 तक उत्तराखंड देश का श्रेष्ठतम राज्य बनाना चाहते हैं और इसका रास्ता यह दृष्टि पत्र तैयार करेगा।
आत्मनिर्भर उत्तराखंड का विजन

दृष्टि पत्र के विमोचन कार्यक्रम से खटीमा से वर्चुअली जुड़े मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पार्टी का दृष्टि पत्र नए उत्तराखंड व आत्मनिर्भर उत्तराखंड का विजन है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि दृष्टि पत्र में हर वर्ग, क्षेत्र को ध्यान में रखा गया है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व तीरथ सिंह रावत, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, भाजपा की प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश सह चुनाव प्रभारी आरपी सिंह आदि उपस्थित थे। संचालन राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *