चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी रुद्रपुर से साधेंगे पूरा उत्तराखंड

उत्तराखंड में आज 12 फरवरी की शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा। भाजपा व कांग्रेस ने आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज प्रदेश में भाजपा की तरफ से पीएम मोदी तो कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी का दौरा है। मोदी की इससे पूर्व ऊधमसिंह नगर व नैनीताल सीट को लेकर वर्चुअल सभा हो चुकी है। तो वहीं ऊधमसिंह नगर के किच्छा में राहुल गांधी ने किसान सभा कर चुके हैं। वहीं आज मोदी व प्रियंका की ऊधमसिंह नगर में जनसभा है।
शनिवार को रुद्रपुर के मोदी मैदान में चुनावी जनसभा को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन सतर्क है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी और पैरा मिलिट्री तैनात रहेगी। पीएम के आने-जाने से आधा-आधा घंटे पहले यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए आठ एसपी, छह एएसपी, 22 सीओ तैनात रहेंगे। 28 निरीक्षक, 145 पुरुष उप निरीक्षक, 30 महिला उप निरीक्षक, 55 हेड कांस्टेबल, 300 कांस्टेबल के साथ ही चार कंपनी पीएसी और नौ कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स तथा फायर कर्मी भी तैनात रहेंगे।
इन रूटों पर यातायात रहेगा डायवर्ट

– किच्छा, खटीमा, बरेली से आने वाले भारी वाहन आदित्य चौक किच्छा से नगला पंतनगर होते हुए दिनेशपुर मोड़ से सुभाष चौक दिनेशपुर जाएंगे। वहां से काशीपुर और हरिद्वार जाने के लिए गदरपुर का रास्ता और रुद्रपुर, रामपुर जाने वाले वाहन सुभाष चौक से बाईं तरफ जाफरपुर से बाईं तरफ इंदिरा चौकी की ओर जाएंगे। – काशीपुर व हरिद्वार से हल्द्वानी जाने वाले भारी वाहन गदरपुर, दिनेशपुर मोड़, सुभाष चौक दिनेशपुर होते हुए दिनेशपुर मोड़ से हल्द्वानी मोड़ से जाएंगे। – काशीपुर-हरिद्वार से किच्छा-रामपुर जाने वाले भारी वाहन गदरपुर, इंदिरा चौक होते हुए किच्छा-रामपुर की ओर जाएंगे। – गंगापुर रोड से कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाले वाहन दक्ष तिराहे से डायवर्ट किए जाएंगे। – हल्द्वानी की ओर से काशीपुर-हरिद्वार जाने वाले वाहन दिनेशपुर मोड़ से सुभाष चौक दिनेशपुर होते हुए जाएंगे। – हल्द्वानी की ओर से रामपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन दिनेशपुर मोड़ से सुभाष चौक, दिनेशपुर, जाफरपुर, इंदिरा चौक होते हुए जाएंगे।
यहां बने पार्किंग स्थल

– गंगापुर रोड पर पंचवटी पार्किंग : यह पार्किंग वीआइपी गेट के पास है। इस पार्किंग में मंत्री, विधायक और उच्च अधिकारियों की कार पार्क रहेंगी। – किच्छा-खटीमा से आने वाले रैली के वाहन तीनपानी से दाएं मुड़कर महेंद्रा शोरूम से बाएं मुड़ बीएचइएल पार्किंग में व्यवस्था। – रामपुर-काशीपुर से आने वाले रैली के वाहनों को इंदिरा चौक

से आरएफएसएल मोड़ से बीएचइएल पार्किंग में व्यवस्था। – हल्द्वानी-नैनीताल से आने वाले रैली के वाहनों को हल्द्वानी मोड़ से सिडकुल-डीडी चौक से इंदिरा चौक से बांए मुड़ आरएफएसएल मोड़ से बीएचइएल पार्किंग में व्यवस्था। – बीएचइएल पार्किंग भरने के बाद रैली के वाहन केएलए राइस मिल के पास खाली मैदान में पार्क होंगे। – दोनों पार्किंग भरने के बाद रैली के वाहन बगवाड़ा मंडी के पास खाली मैदान में पार्क होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *