आज विजेता बारात निकाल कर जीत की खुशी का जश्न नहीं मना पाएंगे.

विधानसभा चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवार इस बार बारात निकाल कर जीत का जश्न नहीं मना पाएंगे. भारत निर्वाचन आयोग और कोविड नियंत्रण से संबंधित राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के तहत 10 मार्च तक राजनीतिक जुलूस-प्रदर्शन प्रतिबंधित है।
कोविड संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंध

चुनाव में मतों की गिनती के बाद आमतौर पर जीतने वाले उम्मीदवार जुलूस निकाल कर अपनी खुशी जाहिर करते हैं. मतगणना केंद्रों के बाहर ढोल-नगाड़े बजाए जाते हैं। यहां से प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में जुलूस निकालते हैं। इस बार यह कोविड संक्रमण को रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियों के आड़े आएगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने भी स्पष्ट किया है कि राजनीतिक जुलूसों और प्रदर्शनों पर प्रतिबंध 10 मार्च तक जारी रहेगा. इसलिए कोई भी इसका उल्लंघन नहीं करेगा.
अभ्यर्थियों को कॉरिडोर में रहने की अनुमति होगी

मतगणना के दौरान हॉल के अंदर अधिकृत पोलिंग एजेंट ही मौजूद रहेंगे। उन्हें मोबाइल फोन, कैमरा, स्पाई कैमरा आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केवल आयोग द्वारा अधिकृत अधिकारी ही मतगणना केंद्रों तक मोबाइल फोन ले जा सकते हैं। पोलिंग एजेंट किसी दूसरे कमरे में नहीं जा सकते। वहीं, उम्मीदवारों को इन कमरों के बाहर गलियारे में जाने की अनुमति होगी, ताकि वे प्रत्येक कमरे में मतदान के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकें.
अभ्यर्थियों को कॉरिडोर में रहने की अनुमति होगी

मतगणना के दौरान हॉल के अंदर अधिकृत पोलिंग एजेंट ही मौजूद रहेंगे। उन्हें मोबाइल फोन, कैमरा, स्पाई कैमरा आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केवल आयोग द्वारा अधिकृत अधिकारी ही मतगणना केंद्रों तक मोबाइल फोन ले जा सकते हैं। पोलिंग एजेंट किसी दूसरे कमरे में नहीं जा सकते। वहीं, उम्मीदवारों को इन कमरों के बाहर गलियारे में जाने की अनुमति होगी, ताकि वे प्रत्येक कमरे में मतदान के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकें.

पोस्टल बैलेट की गिनती में लग सकता है समय:
इस बार चुनाव में पोस्टल बैलेट के साथ ही EVM वोटों की भी गिनती होगी. पोस्टल बैलेट में चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों और सर्विस वोटर (सैन्य मतदाता) के मतों की गिनती के लिए अलग-अलग टेबल बनाए गए हैं. सर्विस वोटर की गिनती से पहले इन्हें प्री-स्कैन किया जाएगा। इसके बाद सही पाए गए वोटों की गिनती की जाएगी। इस कारण इसमें समय लगने की संभावना है।

रद्द किए गए पोस्टल बैलेट की फिर से गणना की जा सकती है:
इस चुनाव में पोस्टल बैलेट अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए आयोग ने साफ कर दिया है कि

रद्द किए गए डाक मतपत्रों का दोबारा सत्यापन किया जाएगा। ऐसा तब होगा जब किसी विधानसभा क्षेत्र में जीत का अंतर रद्द किए गए पोस्टल बैलेट से कम हो। ऐसे में रिटर्निंग ऑफिसर सभी रद्द किए गए पोस्टल बैलेट का वीडियोग्राफी के जरिए दोबारा सत्यापन करेंगे. पोस्टल बैलेट के सही पाए जाने पर गणना में गणना की जाएगी।

इन सीटों पर पहला परिणाम:
ज्वालापुर, किच्छा और गदरपुर विधानसभा के राज्य की 70 सीटों में पहली विधानसभा होने की संभावना है। यहां मतगणना शुरू होने के तीन घंटे के भीतर परिणाम आ सकता है। वहीं कर्णप्रयाग, गंगोत्री, थराली, दीदीहाट और पिथौरागढ़ विधानसभा सीटों के नतीजे देर से घोषित होने की संभावना है. यहां पोस्टल बैलेट के कारण मतगणना में 10 घंटे तक का समय लग सकता है।

107314 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं:
अब तक राज्य की सभी 70 विधानसभाओं के लिए 107314 पोस्टल बैलेट प्राप्त हो चुके हैं। राज्य में कुल 166325 पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं। इस संदर्भ में विधानसभा क्षेत्रों में 61 प्रतिशत डाक मत प्राप्त हो चुके हैं। इनमें 42110 सेवा मतदाता, चुनाव ड्यूटी पर तैनात 49264 कर्मियों और 80 वर्ष से अधिक आयु के कर्मियों और विकलांग मतदाताओं के 15940 पोस्टल बैलेट शामिल हैं। ये पोस्टल बैलेट मतगणना शुरू होने से पहले सुबह 8 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *