Uniform Civil Code : धामी का एलान उत्तराखंड में जल्द लागू होगा सिविल कोड; कहा- मैंने वादा किया था
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड जल्द लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने यह जानकारी ट्वीट कर दी है। इससे पहले सीएम कई बार कह चुके थे कि वह प्रदेश में समान नागरिक संहिता कानून लाएंगे।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देशवासियों से किए गए वादे के अनुरूप आज 30 जून को समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने हेतु बनाई गई समिति ने अपना कार्य पूरा कर लिया है। जल्द ही देवभूमि उत्तराखण्ड में #UniformCivilCode लागू किया जाएगा। जय हिन्द, जय उत्तराखण्ड !
जुलाई में लागू हो सकता है कानून:
सीएम पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने एलान किया था कि वो उत्तराखंड में समान नागरिक कानून लागू करेंगे। इसके बाद उन्होंने कई बार मंच से भी बोला था कि उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जहां समान नागरिक कानून लागू किया जाएगा। जानकारों का मानना है कि यह कानून जुलाई में ही लागू हो सकता है, क्योंकि सीएम ने कई बार इस कानून को जुलाई में लागू करने की बात कही थी।
तब से ही इस कानून को लेकर ड्राफ्टिंंग कमेटी कानून का ड्राफ्ट तैयार करने में जुटी थी। वहीं, कांग्रेस ने कई बार इस कानून को लेकर सवाल उठाए थे। कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने उत्तराखंड में लागू होने वाले इस कानून का विरोध किया था।