चमोली हादसे में काल के गाल में समा गईं 16 जिंदगियां, घायल लोगों के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, सीएम धामी पहुंचे चमोली

उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ जिसमें एक दारोगा तीन होमगार्ड समेत 15 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद चारों चीख-पुकार मच गई। हादसे में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है साथ ही जांच के आदेश भी दिए हैं। आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया।
चमोली हादसे में झुलसे 11 लोगों का इलाज लगातार जारी है। इसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना था। आज गुरुवार को सीएम धामी चमोली पहुंच गए हैं।

चमोली में मौसम हुआ साफ, सीएम के आगमन की तैयारियां हुई पूरी:
चमोली में मौसम साफ हो गया है। बारिश बंद हो गई और अब आसमान साफ हो गया है। मौसम साफ हो जाने के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगमन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को हुए हादसे के बाद अब गुरुवार को सीएम धामी यहां दौरा करने आने वाले हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपए की राहत राशि अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *