एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे जेपी नड्डा, कार्यकर्ताओं संग सुनी ‘मन की बात’; चुनावों की टटोलेंगे नब्ज

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे हैं। नड्डा का एकदिवसीय उत्तराखंड दौरा काफी खास है। लोकसभा चुनाव समेत अन्य चुनावों की तैयारियों की नब्ज टटोलेंने के लिए वह उत्तराखंड पहुंचे हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार में कई कार्यक्रमों में वो शामिल हुए। इससे पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत पार्टी के अधिकांश प्रमुख नेता ने उनका स्वागत किया।

कार्यकर्ताओं संग सुनी पीएम के ‘मन की बात’
जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं के साथ हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 104 वां लाइव प्रसारण भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ सुना। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व अन्य नेता मौजूद रहे।

कार्यक्रम को किया संबोधित
हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय के वसुधैव कुटुंबकम व्याख्यानमाला कार्यक्रम को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के बारे में हमारे विचार बहुत सीमित थे…लेकिन 2017 में नई स्वास्थ्य नीति लागू की गई जिसमें निवारक, प्रोत्साहन, उपचारात्मक और उपशामक स्वास्थ्य देखभाल को जोड़ा गया।

कोर कमेटी की होगी बैठक
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर में गॉडविन होटल में आयोजित भाजपा की प्रांतीय कोर कमेटी की बैठक लेंगे। इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद समेत कोर कमेटी के अन्य सदस्य शामिल होंगे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के अनुसार बैठक में भाजपा के अब तक के कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों का निर्धारण किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *