जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता पर सीएम धामी ने दी बधाई, बोले- विश्व ने देखी भारत की नेतृत्व क्षमता

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश में जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। इंटरनेट मीडिया में अपनी पोस्ट में शिखर सम्मेलन के आलोक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत की वैश्विक नेतृत्व क्षमता को पूरे विश्व ने देखा। नई दिल्ली घोषणा पत्र पर सभी सदस्य देशों की सहमति बहुत बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि है।

विश्व के कल्याण का चिंतन सम्मेलन का आधार
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की धरती से ही अफ्रीकी यूनियन को भी जी-20 का नया सदस्य बनाने की घोषणा की गई। आर्थिक विकास के भारतीय एजेंडे पर सदस्य देशों द्वारा मुहर, प्रधानमंत्री मोदी के कुशल व मजबूत नेतृत्व के कारण ही संभव हो पाई है। सनातन के उद्घोष वसुधैव कुटुंबकम और भारतीय संस्कृति व समृद्धशाली विरासत को भी पूरे विश्व ने देखा। पूरे विश्व के कल्याण का चिंतन इस सम्मेलन का आधार है और प्रधानमंत्री मोदी के कुशल निर्देशन में यह पूरी तरह सफल रहा है।

बड़ी कूटनीतिक जीत: कैबिनेट मंत्री
उधर, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अफ्रीकन यूनियन को शामिल करना उनकी बड़ी कूटनीतिक जीत है। इससे भारत की अफ्रीकी देशों से नजदीकियां बढ़ेंगी और दोनों को इसका लाभ होगा। उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन में देश की संस्कृति को विश्व के ताकतवर राष्ट्रों के बीच रखकर प्रधानमंत्री ने भारत का मान बढ़ाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *