सीएम धामी ने नैनीताल के लोगों को दी बड़ी सौगात, काठगोदाम में बनेगा बस टर्मिनल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इसी क्रम में परिवहन विभाग के अंतर्गत नैनीताल जिले में काठगोदाम में बस टर्मिनल निर्माण परियोजना के लिए 67.82 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसमें प्रथम किस्त के रूप में 10 करोड़ रुपये की धनराशि जारी भी कर दी गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नैनीताल जिले में आवास विभाग के अंतर्गत नेशनल होटल तल्लीताल परिसर में आटामेटेड व मैकेनाइज्ड पार्किंग निर्माण के लिए 34.03 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। आवास विभाग के तहत ही पिथौरागढ़ शहर में जाखनी तिराहा के पास बहुमंजिला कार पार्किंग निर्माण के लिए 5.56 करोड़ रुपये की वित्तीय एंव प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।