बाजार में नकली नोट खपाने की फिराक में घूम रहा था हिस्ट्रीशीटर, पकड़ा गया तो सामने आया पूरा खेल
बाजार में नकली नोट खपाने की फिराक में घूम रहे पटेलनगर कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 500 के दो नकली नोट बरामद हुए। आरोपी नोएडा से नकली नोट लेकर आया था। आईएसबीटी चौकी इंचार्ज विजय प्रताप राही को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नकली नोट लेकर बाजार में घूम रहा है और उससे सामान खरीदने का प्रयास कर रहा है। चौकी इंचार्ज ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर एक दुकान से आरोपी अमित अग्रवाल निवासी मंडी कोटला चांदपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 500 के दो नकली नोट बरामद किए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह नकली नोट वह नोएडा से लाकर उन्हें असली नोटों के साथ मिलाकर बाजार में चलाता है। आरोपी अमित अग्रवाल के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।