सीएम धामी के निर्देश, आतंकी खतरे से निपटने के लिए ATS और विशेष सुरक्षा बल तैनात करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड यात्रा और मेले के दौरान किसी भी संभावित आतंकी घटना से निपटने के लिए एटीएस और विशेष सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने खुफिया तंत्र को भी चौकस रहने और विभागीय सचिवों एवं पुलिस महानिरीक्षकों को मेले की सभी तरह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए तीन दिन स्थलीय निरीक्षण करने को कहा। मुख्यमंत्री मंगलवार को नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कांवड़ मेले की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था की दृष्टि से पिछली यात्राओं में उत्पन्न चुनौतियों का विश्लेषण कर सुधारात्मक कदम उठाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस विशाल धार्मिक आयोजन में किसी भी प्रकार की तोड़फोड़, उपद्रव या अन्य अवांछनीय घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा इंतजाम किए जाएं। शिविर संचालकों, कार्यरत व्यक्तियों, स्वयंसेवकों और होटल व धर्मशालाओं में ठहरने वाले व्यक्तियों का पूरा सत्यापन कराया जाए। सभी प्रमुख स्थलों पर एक्सरे सिस्टम, अग्निशमन यंत्र, फायर टेंडर एवं कर्मियों की तैनाती की जाए। हरिद्वार के घाटों, नीलकंठ महादेव मंदिर अन्य प्रमुख स्थलों पर एंबुलेंस व बैकअप की व्यवस्था, सादे वस्त्रों में महिला व पुरुष सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त तैनाती करने और आपदा राहत उपकरणों से युक्त गोताखोरों व जल पुलिस की व्यवस्था की जाए। रोकथाम के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सुधारात्मक कार्य किए जाएं। बैठक में सचिव गृह शैलेश बगौली, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ,सचिव आपदा प्रबंन विनोद कुमार सुमन समेत पुलिस के कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *