मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय परिसर में उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक आज

उत्तराखंड प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज गुरुवार को न्यू कैंट स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय परिसर में होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। बैठक में एक मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में सदन के पटल पर लाए जाने वाले विधेयक, संशोधित विधेयक व विभागीय प्रतिवेदन रखे जाएंगे। बैठक में विभिन्न विभागों के प्रस्ताव व विभागीय सेवा नियमावली के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी जा सकती है।

एक मार्च से भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र में हर अधिकारी, कर्मचारी और विधायक को कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट कराने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बैठक में निर्देश दिए हैं कि विधायकों के साथ आने वालों को भी विधानसभा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मीडिया कर्मियों को भी सीमित संख्या में ही पास जारी किए जाएंगे। दर्शक दीर्घा और अधिकारी दीर्घा में किसी को भी पास जारी नहीं किया जाएगा।बजट सत्र के दौरान दर्शक दीर्घा एवं अधिकारी दीर्घा में किसी व्यक्ति को प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा।

सत्र के दौरान गैर सरकारी व्यक्तियों को परिसर में प्रवेश की अनुमति प्राप्त नहीं होगी।विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि कोविड के चलते मीडियाकर्मियों को सीमित संख्या में ही सूचना विभाग द्वारा जारी की जाने वाली सूची के अनुसार ही सत्र के लिए पास आवंटित किए जाएंगे। विधानसभा परिसर में विधायकों के साथ आने वाले सहवर्ती का प्रवेश विधान सभा भवन में वर्जित किया गया है। प्रवेश केवल परिसर में ही अनुमन्य होगा। पूर्व विधायकों को भी परिसर में आने से बचने का अनुरोध किया गया है।राज्यपाल के अभिभाषण के समय सूचना विभाग द्वारा ही वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी होगी। सत्र के लिए अभी तक 593 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *