मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ने शहीदों को किया याद
राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य प्राप्ति आंदोलन के दौरान शहीद हुए आंदोलनकारियों को याद किया। मुख्यमंत्री ने कचहरी स्थित शहीद स्थल पर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस दौरान सरकार से नाराज कुछ राज्य आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर विरोध दर्ज कराना चाहते थे लेकिन पुलिस बल ने उनको ऐसा करने से रोका दिया। जिसके बाद आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि राज्य आंदोलनकारियों को एक समान पेंशन दी जाए और उनके आश्रितों को उपनल के माध्यम से नौकरी दी जाए।
आंदोलनकारियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए सीएम ने उनकी मांगों पर कार्रवाई का भरोसा भी दिया।