नारसन बॉर्डर पहुुंचे सीएम, महाकुंभ के कार्यों का निरीक्षण किया

धर्मनगरी में महाकुंभ के लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा कुंभ के कार्यों पर स्वयं नजर रखी जा रही है। कुंभ के लिए चल रहे कार्योें में अब तक की प्रगति जानने के लिए आज सीएम खुद नारसन बॉर्डर पहुंुचे और उन्होंने कार्यों का जायजा लिया।

महाकुंभ के लिए अब मात्र एक माह का समय ही शेष रह गया है और कामों को निपटाने के लिए भी जोरशोर से कार्य चल रहा है। आज निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द बचे हुए काम को पूरा किया जाए। यही नहीं मुख्यमंत्री ने हो रहे निर्माण कार्य में गुणवत्ता का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही ंमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलौर बाईपास और नहर पटरी का भी जायजा लिया।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नारसन बॉर्डर पर बाहर से आने वाले लोगों और श्रद्धालु के कोरोना टेस्ट के बारे में भी जानकारी ली। दरअसल कोविड—19 के चलते हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ को कराना राज्य सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। वहीं हाईकोर्ट ने भी कुंभ के दौरान कोविड—19 को रोकने के संबंध सरकार की ओर की गई तैयारियों के बारे में जानकारी मांगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *