भराड़ीसैण में लाठीचार्ज-सीएम ने दिये मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत
नन्दप्रयाग घाट रोड चौड़ीकरण को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों पर पुलिस ने भांजी लाठियां
लाठीचार्ज के बाद मौके पर भगदड़, कई महिलाओं और बच्चों के चोटिल होने की सूचना
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत की गई। इस दौरान नन्दप्रयाग घाट रोड चौड़ीकरण को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठियां भांजी। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया। लाठीचार्ज के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई महिलाओं और बच्चों के चोटिल होने की सूचना है। उधर, लाठीचार्ज की घटना पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संज्ञान लिया है। सीएम रावत ने पूरे घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

महिलाएं और स्थानीय लोग पिछले एक महीने से सड़क चौड़ीकरण को लेकर आंदोलन कर रहे है। सोमवार को बैरिकेडिंग से पुलिस लोगों को रोक रही थी लेकिन लोग बैरिकेडिंग तोड़ कर विधानसभा की ओर जाना चाह रहे थे। इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई।

विधानसभा की ओर जाना चाह रहे थे लोग
पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह ने बताया कि रोड चौड़ीकरण को लेकर पिछले दो महीने से आंदोलन चल रहा है। सोमवार को करीब एक से डेढ़ हजार लोग विधानसभा की ओर जाना चाह रहे थे। विधानसभा की ओर जाने वाले रोड पर पुलिस की और से आखिरी चौकी दिवालिखाल पर आंदोलनकारियों को रोका गया।

दो पुलिस वाले भी जख्मी

यशवंत सिंह ने बताया कि जब ऐसा लगा कि माहौल ज्यादा बिगड़ रहा है, तब लाठी फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया गया। इसके बाद आंदोलनकारियों की ओर से पुलिस बल पर पथराव किया गया। इसमें एक सिपाही का सिर फटा है और एक पुलिस उपाधीक्षक घायल हुआ है।
उत्तराखंड के चमोली जिले में एक सड़क को चौड़ा करने के लिए पिछले 87 दिन से चमोली जिले के गोपेश्वर में सड़क की मांग को लेकर भराड़ीसैण जा रहे घाट क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने विधानसभा जुलूस किया। इस दौरान पुलिस ने जंगलचट्टी बैरियर पर रोक दिया। पुलिस के साथ आंदोलनकारियों की तीखी नोक-झोंक भी हुई। पुलिस के बैरियर को पार कर आंदोलनकारी पैदल दिवालीखाल को निकल पड़े।

आपको बता दें कि घाट में नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग को डेढ़ लाईन चौड़ा करने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है। इसी के तहत आंदोलनकारियों ने जंगलचट्टी बैरियर को तोड़ दिया। तिरंगा यात्रा निकाल विधानसभा की ओर कूच किया। पुलिस ने उनपर पानी की भी बौछारें की। आपको बता दें कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आज से विधानसभा सत्र शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *