दिलचस्प खबर…संत समाज ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बताया उत्तराखंड का मामा

देहरादून/ हरिद्वार 18 मार्च,

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कोशिक के हरिद्वार आगमन पर हजारों कार्यकर्ताओं के द्वारा अनेकों स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया . स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह देखने को मिला।

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के प्रदेश अध्यक्ष बनने के पश्चात हरिद्वार में पहली बार आगमन पर गुरुवार को उनके स्वागत में भाजपा कार्यकर्ताओ का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भाजपाईयों द्वारा पूरे हरिद्वार शहर में उनके स्वागत में विशाल रैली निकालकर कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर कौशिक का भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर हरिद्वार में सम्पूर्ण संत समाज के द्वारा भी कई स्थानों पर कौशिक का भव्य स्वस्गत किया गया।

भाजपाइयों द्वारा आयोजित स्वागत रैली का शुभारम्भ सुखी नदी खड़खड़ी हरिद्वार से लेकर चंद्राचार्य चौक रानीपुर मोड़ तक जगह-जगह भव्य और दिव्य स्वागत किया गया।

संत समाज ने स्वागत के दौरान संबोधन में कौशिक को सर्वसमाज के हितैषी व उनके सुख दुःख के साथी बताते हुए प्रदेश अध्यक् मदन कौशिक की तुलना मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से करते हुए कौशिक को उत्तराखंड के मामा कहते हुए सम्बोधन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *