जल सरक्षंण दिवस पर IG कुम्भ संजय गुंज्याल ने की श्रद्धालुओं से अपील , दिया सोशल माध्यम से सन्देश
विश्व जल सरक्षंण दिवस दिवस पर संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक सन्देश प्रसारित किया जिसमें आई जी कुम्भ ने सभी श्रद्धालुओं से कहा कि आज विश्व जल दिवस जैसा महत्वपूर्ण दिवस है जिस पर हमें मानवता एवमं प्रकृति सरक्षंण जैसे मार्मिक एवम महत्वपूर्ण पहलूओं को देखते हुए सोचना चाहिए।
महाकुम्भ जैसे पर्व पर जल सरक्षंण जैसे गम्भीर विषय को सहेजते हुए आईजी कुम्भ ने कहा कि माँ गंगा को भक्ति- शक्ती ओर पवित्रता के लिये श्रेष्ठतम माना गया है इस विशाल पर्व पर हमे माँ गंगा के घाटों पर स्वच्छता के लिए अधिक सवेदनशील रह कर कार्य करना है और ध्यान देना है हमे किसी भी प्रकार से चाहे वो साबुन हो केमिकल हो या गन्दे कपड़े हों या अन्यत्र वस्तु से घाटों को बचाना है यह हम सभी का कर्तव्य है व जिम्मेदारी भी है।