हरिद्वार महाकुम्भ में सेवा कार्य में लगे RSS के स्वयंसेवक

हरिद्वार ।

राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ ने हमेशा की तरह दिखाया की वो क्यों एक अलग तरह का संगठन है | लोग चाहे लाख उनकी निंदा करे पर उनके अच्छे कार्यो से उनके मुखर विरोधी भी इंकार नहीं कर सकते | जिस तरह का सेवा कार्य हरिद्वार में संघ के लोगो द्वारा किया जा रहा है वो इस संगठन की भारत के संस्कार के प्रति अपनी प्रतिबद्धिता को दिखता है | सर्वे भवन्तु सुखना जैसे सूत्र वाक्य जिस संस्था का विचार है वो समाज में अपनी एक अलग जगह बनता ही है | हरिद्वार में कोरोना काल में अपने आप को बचते हुए तीर्थयात्रियों की सेवा करना भी एक अत्यंत नेक कार्य है जिसे अच्छे से निभाया जा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *