देश में रिकॉर्ड 2.17 लाख नए मामले, देश में नहीं थम रहे कोरोना के मामले….
भारत में कोविड-19 के एक दिन में रोज रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार की सुबह तक देश में कोविड के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 2,17,353 नए मामले दर्ज हुए हैं और एक दिन में 1185 मौतें हुई हैं. ऐसा लगातार दूसरा दिन जब 2 लाख से ऊपर नए मामले दर्ज हुए हैं, पिछले 10 दिनों में लगातार 1 लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं और यह लगातार छठा दिन है जब डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
इसके साथ ही देश में अब तक दर्ज कुल कोविड केसों की तादाद 1,42,91,917 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 2,00,739 नए मामले सामने आए. इन्हें मिलाकर कुल 1,40,74,564 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इस दौरान 1,038 और लोगों की मौत के साथ अब तक इस बीमारी से 1,73,123 लोगों की जान जा चुकी है. देश के कुल एक्टिव केसलोड में महाराष्ट्र का हिस्सा करीब 43 फीसदी है. लगातार बढ़ रहे नए मामलों से देश में रिकवरी रेट घटकर 88.31 फीसदी हो गया है. वहीं देश में जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 11.72 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 112 लोगों की कोरोना से मौतें हो चुकी हैं. जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 11,652 तक पहुंच चुका है. केस इतनी तेज़ी से बढ़ रहे हैं कि इलाज में दिक्कत होने लगी है. ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहे हैं. श्मशान घाट के लिए अंतिम संस्कार के लिए भी कतार लग रही है. कोरोना विस्फोट पर काबू पाने के लिए अब दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू भी लगा दिया गया है.