स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर-कहा, सरकार की अव्यवस्था लोगों की जान पर पड़ रही भारी
देहरादून,
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध -प्रदर्शन किया। इस दौरान कहा कि कोरोना के बीच सरकार की अव्यवस्था लोगों के जीवन पर भारी पड़ रहा है। विभाग का खामियजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।
सोमवार को महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय में एकत्रित हुए, जहां बिगड़ती स्वास्थ्य सेवा के विरोध में नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला दहन किया। इस मौके पर लालचंद शर्मा ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी हैं। आम आदमी उपचार के लिए भटक रहा है। देहरादून सहित राज्य में कोरोना मामले में इजाफा से संकट बढ़ गया है।
राज्य सरकार द्वारा राजकीय दून मेडिकल कॉलेज तथा एम्स को कोविड हास्पिटल बनाया गया है। लेकिन अस्पताल में आधी अधूरी तैयारी से मरीजों को जान खतरे में ज्यादा है। राजकीय दून चिकित्सालय में एक्स-रे मशीन, सी.टी स्कैन मशीन तथा अन्य उपकरण कई महीनों से कोरोना मरीजों के भर्ती होने के कारण बंद पड़े हैं। मरीजों को जगह-जगह धक्के खाने पड़ रहे है।
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बिना इलाज के घर भेजा जा रहा है। इस कारण कोरोना गांवों की ओर तेजी से फैल रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में पंजीकृत छोटे-बड़े चिकित्सकों की ओ.पी.डी खुलवाई जानी चाहिए ताकि लोगों को कम दरों पर कोरोना, डेंगू टेस्ट व इलाज कराने की सुविधा मिल सके। राज्य के सभी चिकित्सालयों में डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मियों व सफाई र्कमचारियों की समुचित तैनाती की जानी चाहिए।पूर्व पूर्व विधायक राजकुमार नें कहा कि राजकीय दून मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कोरोना मरीजों को बेड एवं ऑक्सीजन के अभाव में अपनी जान से हाथ धोना पढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग खुद मुख्यमंत्री के अधीन है लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था राम-भरोसे है। राज्य सरकार से मांग की कि राज्य की चिकित्सा व्यवस्था सुचारू की जाए तथा चिकित्सालयों में आवश्यक चिकित्सक, चिकित्सकीय उपकरण, डालेसिस की सुविधा तथा दवावों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।