दूर दराज़ पहाड़ी क्षत्रों में ANM सेंटर में भी खोले जाएं कोरोना सेंटर : प्रीतम सिंह
देहरादून ।
कोरोना सुरक्षा प्रबंधन के संदर्भ में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस द्वारा बनाए गए कोरोना राहत शिविरों की कार्यपद्धति व जनता को उचित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयासों पर मंथन किया गया।
पूरे उत्तराखंड में कोरोना महामारी के बीच संकट का सामना कर रहे लोगों की किस प्रकार मदद की जाए, इस पर गंभीरता से चर्चा की गई तथा सभी पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराया गया और covid कंट्रोल रूम के बारे में रिपोर्ट दी गयीं।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कुछ मुद्दों पर सरकार को पत्र लिखा जाएगा और साथ ही सरकार से आग्रह किया जाएगा कि कोरोनकाल में बिजली बढ़ौतरी पर लगाम लगाई जाए।