उत्तराखंड नहीं थम रहा कोरोना से मौतों का सिलसिला , सियासी पार्टियां एक दूसरे को पानी पी-पीकर रही कोस
*उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का सांकेतिक उपवास एवं धरना प्रदर्शन*
*कोरोना सुरक्षा प्रबंधन में भाजपा नाकाम : प्रीतम सिंह*
उत्तराखंड में कोरोना दिन प्रतिदिन भयावह रूप ले रहा है। गत गुरुवार उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और अन्य कांग्रेस जन ने राजीव भवन के बाहर सांकेतिक उपवास रखकर धरना दिया। प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस कोरोना से जारी जंग में सरकार को पूर्ण सहयोग करने के लिए तत्पर है परंतु सरकार बेसुध होकर निद्रा में सोई हुई है। ना तो इन्हें लोगों की पीड़ा दिखाई दे रही है और ना ही वेंटिलेटर पर पड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की इनकी कोई मंशा है।
उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर और जीवन रक्षक दवाइयों की भारी कमी है। सरकार की नाक के नीचे कालाबाजारी धड़ल्ले से जारी है।
प्रीतम सिंह ने कोरोना संक्रमण से प्रदेश में हो रही मौतों का जिम्मेदार राज्य सरकार को ठहराया। कहा कि अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ पर्याप्त संख्या में नहीं है। मरीज समय पर ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण अपनी जान गवां रहे हैं। हालात बेकाबू हो गए हैं पर सरकारी तंत्र की लचर कार्यशैली जस की तस है।
प्रतिदिन कोरोना के मरीजों की संख्या में होती वृद्धि पर भी प्रीतम सिंह ने चिंता जाहिर की। कहा कि राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों की दर देश के राष्ट्रीय औसत से भी अधिक पहुंच गई है। प्रदेश में प्रतिदिन पांच हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं।
भाजपा कोरोना को लेकर अभी भी असंवेदनशील बनी हुई है। बिजली दरों में वृद्धि करके आपदा में अवसर तलाश रही है।
ऐसे विकट समय में सरकार को निज हित छोड़कर जन हित को प्राथमिकता देनी चाहिए। इससे पहले कि हालात और भी बदतर हों, तत्काल स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने व मरीजों और उनके परिजनों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए।
कोरोना से नहीं जनता से लड़ रही है कांग्रेस : कौशिक
हरीश रावत से सीख ले कांग्रेस नेता
देहरादून 6 मई, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि आज जनता कोरोना के खिलाफ लड़ रही है,लेकिन कांग्रेस जनता के खिलाफ ही लड़ रही है। आज प्रदेश में कांग्रेस के नेता कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जनता के साथ नज़र नहीं आ रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि पूर्व सीएम और वरिष्ठ नेता हरीश रावत ऐसे में बाधाई के पात्र हैं। कांग्रेस को अपने वरिष्ठ नेता से सीख लेनी चाहिए। हरीश रावत ने ऐसे समय में जनता के साथ खड़ा होने का निर्णय लिया है। यह समय राजनीति और व्यवस्थाओ में मीन मेख निकालने का नहीं, बल्कि जनता के साथ खड़े होकर सेवा भाव से कार्य करने का है। भाजपा कार्यकर्त्ता पूरे प्रदेश में सेवा कार्यों में जुटे हैं और हर जरूरतमंद दवा और भोजन पहुचाने में जुटे हैं।
कौशिक ने कहा कि यह समय पीड़ितों के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर एक दूसरे की मदद करने का है।
कौशिक ने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी विपक्ष में रहते हुए 4 साल बर्बाद किये और अब महामारी के समय आम लोगों के साथ खड़ा होने के बजाय नकारात्मक राजनीति कर जनता से ही लड़ रही है।कांग्रेस को इस पर आत्ममन्थन करने की जरुरत है।