देखें पूरा वीडियो : भय बिन होय न प्रीत , प्रशासन ने की उंगली टेढ़ी , अब मास्क नहीं लगाया तो सीधे भेजा जायेगा 14 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर-प्रशासन ने चलाई ऐसी मुहिम
बाइट-शांतनु पराशर(C.O हल्द्वानी)
हल्द्वानी- कोरोना संक्रमण जिस तरह तेज़ी से प्रदेश में पैर पसार रहा है..सरकार व प्रशासन संक्रमण रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन लोग अपना समर्थन ठीक से देते हुए नही दिख रहे हैं.. ऐसे लोगो को ठीक करने के लिए हल्द्वानी प्रशासन ने एक नई मुहीम शुरू की है..कि अगर आपने मास्क नही पहना है या फिर सही तरीके से नही पहना है तो आपके उपर कार्यवाही की जाएगी.. लेकिन यह कार्यवाही कुछ अलग है..अगर आप बिना मास्क के दिखे तो पहले आपकी आर.टी.पी.सी.आर. रिपोर्ट कराएंगे.उसके बाद आपको 14 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया जाएगा..क्योंकि ऐसे लोग जो मास्क नही पहन रहे हैं..या फिर मास्क सही से नही पहन रहे है या फिर लापरवाही दिखा रहे है वह इस कोरोना काल में समाज के दुश्मन है..हल्द्वानी सीओ शांतनु पराशर और मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज देवेंद्र बिष्ट ने आज हल्द्वानी मंडी में 3 लोग जो बिना मास्क घूम रहे थे उनके उपर यही कार्यवाही करी.. साथ ही मंडी में लोगो को बताया भी अगर मास्क नहीं पहना तो यही कार्यवाही उन पर भी होगी..इस लिये मास्क लगाए और ढंग से लगाये..