श्री महाकाल लोक के लोकार्पण में वर्चुअली जुड़े CM धामी, टपकेश्वर मंदिर से देखा सीधा प्रसारण

मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से किए गए भव्य एवं दिव्य श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअली रूप से जुड़े।

टपकेश्वर मंदिर परिसर में लगाई बड़ी स्क्रीन
दून में श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बड़ी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री धामी के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंदिर में पूजन कर वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
टपकेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा अर्चना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान शिव का आशिर्वाद लिया। प्रदेशवासियों के सुख व समृद्धि की कमाना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में धर्म संस्कृति को संवारने एवं उन्हें मजबूती प्रदान करने का कार्य किया जा रहा।
पीएम के नेतृत्व में हो रहा भव्य व दिव्य निर्माण
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केदारनाथ धाम और काशी विश्वनाथ गलियारे का भव्य व दिव्य निर्माण हुआ है। साथ ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है।
महाकाल मंदिर का भव्य रूप देखने को मिलेगा
उन्होंने कहा कि उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण से महाकाल मंदिर का भव्य रूप देखने को मिलेगा। इस दौरान भाजपा महामंत्री संगठन अजय कुमार, महंत कृष्णा गिरी, श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी भरत गिरी महाराज आदि मौजूद रहे।
वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़े भाजपाई
वहीं, कैंट विधानसभा क्षेत्र में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट शामिल हुए। कैंट में राम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि यह हम सभी के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान महाकाल के मंदिर में प्रधानमंत्री ने भव्य महाकाल लोक का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह और कैंट विधायक सविता कपूर भी शामिल हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *