प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे ऋषिकेश, जनसभा से पहले सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने किया गंगा पूजन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऋषिकेश के आइडीपीएल स्थित हाकी मैदान में गुरुवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके माध्यम से वह गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल व हरिद्वार संसदीय सीटों को साधेंगे।

पीएम मोदी के पहुंचने से पहले सीएम धामी समेत कई कैबिनेट मंत्री मंच पर मौजूद रहे।
पीएम मोदी का हेलीकॉप्‍टर आइडीपीएल मैदान में उतरा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर गंगा पूजा किया।
ऋषिकेश की आइडीपीएल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए सभा स्थल पर भीड़ जुटने लगी है।
जगह-जगह से कार्यकर्ताओं से भरी बसें कार्यक्रम स्थल तक पहुंच रही हैं।
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।
बिना चेकिंग के किसी भी व्यक्ति को सभा स्थल के भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है।
जनसभा में साधु संत भी पंहुचे हैं।

जनसभा के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूरी
उधर, भाजपा ने प्रधानमंत्री की जनसभा के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूरी हैं। इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की राज्य में यह दूसरी जनसभा है। इससे पहले दो अप्रैल को उन्होंने कुमाऊं मंडल के अंतर्गत रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित किया था। अब गुरुवार को वह गढ़वाल मंडल की तीनों संसदीय सीटों हरिद्वार, गढ़वाल व टिहरी गढ़वाल के केंद्र में स्थित ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके माध्यम से वह गढ़वाल व टिहरी गढ़वाल संसदीय सीटों के सुदूरवर्ती क्षेत्र के मतदाताओं को संदेश देंगे तो हरिद्वार सीट के जातीय समीकरण भी साधेंगे। यही कारण भी है कि भाजपा ने प्रधानमंत्री की सभा के लिए ऋषिकेश को चुना।
प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे सभा स्थल पहुंचेंगे। उधर, भाजपा ने प्रधानमंत्री की जनसभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत अन्य पार्टी नेताओं ने बुधवार को सभा स्थल में तैयारियों का जायजा लिया

प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए दून से रवाना 500 बसें
ऋषिकेश में आज होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी जनसभा को लेकर देहरादून में भाजपा महानगर ने कमर कस ली है। दून महानगर से 500 बसों में कार्यकर्ता व आमजन ऋषिकेश के लिए रवाना हुए हैं। इसके अलावा विकासनगर, मसूरी समेत आसपास के क्षेत्रों से भी बसें रवाना की गई हैं। इसके अलावा कार्यकर्ताओं से निजी वाहनों में भी जनसभा में पहुंचने का आह्ववान किया गया है।

अभेद रहेगी प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऋषिकेश के आइडीपीएल में होने वाली चुनावी जनसभा को लेकर सुरक्षा और व्यवस्था अभेद रहेगी। सभा स्थल तैयार होने के बाद पुलिस व एसपीजी ने इसे अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। पुलिस ने प्रधानमंत्री के आवागमन रूट तथा कार्यक्रम स्थल पर त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूर्वाभ्यास भी किया। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात फोर्स की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमन, आइजी इंटेलीजेंस कृष्ण कुमार वीके, आइजी गढवाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल तथा अन्य उच्चाधिकारियों ने आइडीपीएल स्थित सभा स्थल का गहनता से निरीक्षण कर सुरक्षा व व्यवस्था का जायजा लिया।
इसके बाद पं. ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि ऋषिकेश परिसर स्थित प्रेक्षागृह में ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग के दौरान कार्यक्रम के लिए किए गए सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारी व कर्मचारियों को सजग एवं सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से चार घंटे पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर, अपनी ड्यूटी के संबंध में अपने प्रभारी अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर लें तथा ड्यूटी स्थल व उसके आस-पास के स्थानों को भली-भांति चेक कर लें। ड्यूटी में नियुक्त सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने साथ पहचान पत्र तथा ड्यूटी कार्ड अवश्य रखें। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनों को चेकिंग के बाद ही जाने की अनुमति दी जाए। साथ ही वीवीआइपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा के पहलू से सतर्क दृष्टि रखी जाए तथा पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के बाद कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति दी जाए।
कार्यक्रम स्थल में आमजन के प्रवेश तथा निकासी के लिए बनाए गये प्वांइट्स पर चेक करने के बाद ही पूर्व निर्धारित स्थानों पर बैठने की अनुमति दी जाए, किसी भी व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल में कोई भी वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं है। ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करने की सलाह दी गई। साथ ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को न छोडने के निर्देश दिए गए हैं।
कहा कि लापरवाही बरतने पर संबंधित पुलिसकर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। ब्रीफिंग के पुलिस बल की फुल ड्रेस रिहर्सल भी करवाई गई। फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान उच्चाधिकारियों ने ड्यूटी प्वाइंट्स पर जाकर उपस्थित पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद भी पुलिस बल की डी- ब्रीफिंग की गई तथा रिहर्सल के दौरान पाई गई कर्मियों को दूर करने के निर्देश दिए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *