कुमाऊं साइबर थाने की अधिसूचना जारी
प्रदेश के दूसरे साइबर क्राइम पुलिस थाने के लिए गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब यहां पर भी नियमानुसार मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। जल्द ही स्थायी भवन निर्माण के लिए भी जमीन तलाशी जाएगी।
पिछले साल कुमाऊं रेंज में साइबर थाना खोले जाने की सरकार ने घोषणा की थी। मंजूरी के बाद पुलिस मुख्यालय के आदेश पर सिडकुल रुद्रपुर की पुलिस चौकी में इस थाने को अस्थाई तौर पर चालू कर दिया गया था। चूंकि, थाना एसटीएफ के अंतर्गत है तो वहां पर अस्थाई तौर पर ही अधिकारियों और कार्मिकों को तैनात किया गया था। अब मंगलवार को गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।