देहरादून कैंट डकरा क्षेत्र में पेयजल योजना के लिए डेढ़ करोड़ रुपए जारी
कैंट देहरादून के गढ़ी-डाकरा क्षेत्र के लोगों को अब पानी की किल्लत से राहत मिलेगी। यहां पेयजल योजना के लिए शासन की ओर से डेढ़ करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने योजना के लिए चार करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। जारी धनराशि से कैंट बोर्ड शहीद दुुर्गामल्ल पार्क पर ओवरहेड टैंक का निर्माण करेगा।
दरअसल, लगभग 25 हजार की जनसंख्या वाला गढ़ी-डाकरा क्षेत्र लंबे समय से पेयजल की किल्लत से जूझ रहा है। यहां खासकर पोस्ट ऑफिस रोड, टपकेश्वर, शेरबाग आदि क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत बनी रहती है। डाकरा क्षेत्र में तो एक टाइम ही पानी आता है। गढ़ी की अधिकांश लाइनें ट्यूबवेल से जुड़ी हैं।
इसलिए बिजली पर पानी की व्यवस्था टिकी रहती है।