कांग्रेस ने कोरोना मरीजों के लिए शुरू की Free एंबुलेंस सर्विस, एक कॉल पर मिलेगी सुविधा , कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शुरू की यह सेवा

देहरादून ।

इस माहमारी के दौर में कोरोना मरीजों को घर से अस्पताल पहुंचने के लिए कई बार एंबुलेंस भी नहीं मिलती है। मिलती है तो मनमर्जी से रेट चालकों द्वारा वसूल किए जाते हैं। ऐसे में देहरादून कांग्रेस की ओर से एंबुलेंस सर्विस शुरू की गयी है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा। जिसमें फोन आने पर एंबुलेंस कोरोना मरीज के घर पहुंच जाएगी। इस एंबुलेंस में ऑक्सीजन की भी व्यवस्था होगी। घर से अस्पताल तक छोड़ने के लिए यह गाड़ी जाएगी। यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क है। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमित मरीजों को खाना पहुंचाने का काम भी पार्टी नेता द्वारा भी लगातार किया जा रहा है। कांग्रेस की एक टीम अस्पताल में भी मरीजों की मदद कर रही है। पार्टी का जागरूकता अभियान जारी है जिसके तहत लोगों को मास्क, सेनिटाइजर और साबुन बांटा जा रहा है। लोगों को कोरोना गाइललाइंस का पालन करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।

कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने बताया कि इस एंबुलेंस में सभी इमरजेंसी उपकरण लगे हुए होंगे। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस एंबुलेंस का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम कांग्रेस भवन में कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए रखा गया था। आज सुबह 11 बजे से यह एंबुलेंस सेवा शुरू कर दी गयी है ।प्रदेश कांग्रेस के तरफ से निःशुल्क सेवा के लिए यह संपर्क न0 साझा किया गया है।
श्री नवीन जोशी 9897777783
श्री पी0के0 अग्रवाल 9837078291
श्री लालचन्द शर्मा 9412056550
श्री विजय रतूड़ी मोंटी 9837145457
श्री प्रदीप भारद्वाज 8630343232
श्री विजय भट्ट 9557794006

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *