उत्तराखंड शासन हुआ सख्त, Covid-19 के उपचार में चिन्हित अस्पतालों द्वारा बेड की उपलब्धता नहीं दिखाने पर लिया निर्णय, बनाया फ्लाइंग स्क्वाड, अब बेड उपलब्धता का होगा औचक निरीक्षण

आदेश देखने के लिए करें ZOOM 👇

देहरादून ।

उत्तराखंड शासन ने प्रदेश के कोविड-19 से ग्रसित मरीजों की सुध ली है । शासन ने सख्त रूप से निर्देश जारी करते हुए कहा कि यह संज्ञान में आ रहा है कि covid-19 के उपचार में चिन्हित चिकित्सालय द्वारा बेड की उपलब्धता को पारदर्शिता के साथ प्रतिदिन नहीं दिखाया जा रहा है जिससे कि रोगियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है , लिहाज़ा अब सभी कोविड-19 अस्पतालों के निरीक्षण हेतु संबंधित क्षेत्र के नगर मैजिस्ट्रेट /उप जिला मैजिस्ट्रेट , पुलिस अधीक्षक(शहर /ग्रामीण) / पुलिस उपाधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नामित एक चिकित्सक की संयुक्त टीम का फ्लाइंग स्क्वाड बनाया जाता है जो समय समय पर इन कोविड-19 अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे और सूचना जनपद के जिला मजिस्ट्रेट को नियमित रूप से देंगे । यह आदेश स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने जारी किए हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *