Corona breaking- उत्तराखंड में भयावह स्थिति बरकरार- आज 180 कोरोना संक्रमितों की मौत , आज मिले 5890 नए कोरोना संक्रमित मरीज़

Zoom करें ?

उत्तराखण्ड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज एक बार फिर से 5000 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उत्तराखंड में आज कुल मिलाकर 5890 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 244273 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। दुख की बात यह भी है कि उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 180 लोगों की मौत हुई है। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 74114 एक्टिव केस हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 80, बागेश्वर जिले से पांच, चमोली जिले से 229, चंपावत जिले से 73, देहरादून जिले से 2419, हरिद्वार जिले से 733, नैनीताल जिले से 232, पौड़ी गढ़वाल से 272, पिथौरागढ़ से 215, रुद्रप्रयाग से 73, टिहरी गढ़वाल से 415, उधम सिंह नगर से 919 और उत्तरकाशी से 225 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उधर आज मौत के आंकड़ों पर नजर डालें तो आज अल्मोड़ा के निजी अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हुई है। बागेश्वर के दो अस्पतालों में 15 लोगों की मौत हुई है, चंपावत में एक व्यक्ति की मौत हुई है, देहरादून में 86 लोगों की मौत हुई है, हरिद्वार में 10 लोगों की मौत हुई है, नैनीताल में 28 लोगों की मौत हुई है, पौड़ी गढ़वाल में 12 लोगों की मौत हुई है, टिहरी गढ़वाल में 8 लोगों की मौत हुई है, उधम सिंह नगर में 17 लोगों की मौत हो गई है और उत्तरकाशी में दो लोगों की मौत हुई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *