कोरोना काल में जहां घरवाले नहीं दे रहे साथ , वही जीवन के अंतिम पड़ाव पर SDRF निभा रही फ़र्ज़ , video देखें

कोविड संकटकाल के दौरान अनेक वाकयों में कोविड संक्रमण से ग्रसित शवों का अंतिम संस्कार SDRF उत्तराखंड पुलिस के द्वारा किया जा रहा है वर्तमान समय तक लगभग 70 से अधिक कोविड संक्रमित शवों का दाह संस्कार SDRF जवानों के द्वारा किया गया।
अनेक मामलों में परिजन शव के अंतिम संस्कार में सम्मलित नही हो रहे हैं या डर, संशय अथवा परिचित की सहायता प्राप्त न होने के कारण शव दाह संस्कार को नही आ रहे है, कुछ वाकयों में फोन नही उठा रहे हैं अथवा फोन स्वीच ऑफ है कुछ शव हॉस्पिटल में लावारिस पड़े है जिनका अंतिम संस्कार भी प्रतिदिन ही SDRF उत्तराखंड पुलिस द्वारा किया जा रहा है
आज कोटद्वार में रात्रि में हुए एक व्यक्ति की मृत्यु पर भी शव दफनाने हेतु SDRF को सूचित किया गया, जिस पर टीम हॉस्पिटल से शव को लेकर सम्बंधित कब्रिस्तान में पहंची, मृतक के एक परिचित को भी सुरक्षा उपकरण पहनाए गए, जिसकी सहायता से शव को कब्रिस्तान में दफनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *