IMA उत्तराखंड ने बाबा रामदेव को भेजा 1000 करोड़ की मानहानि का नोटिस

योग गुरु बाबा रामदेव के ऊपर लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब बाबा रामदेव की तरफ से एलोपैथी को लेकर दिए गए बयान पर आई एम ए उत्तराखंड ने जबरदस्त एक्शन लिया है और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड ने रामदेव को 1000 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा है। आपको बता दें कि नोटिस में रामदेव से अगले 15 दिन में उनके दिए गए बयान का खंडन वीडियो और लिखित माफी मांगने का भी अल्टीमेटम और निर्देश दिया गया है। आईएमए ने अपने नोटिस में लिखते हुए कहा है कि अगर रामदेव 15 दिन के अंदर वीडियो के जरिए खंडन और लिखित माफी नहीं मांगते हैं तो उनसे 1000 करोड़ रुपए की मांग की जाएगी।

इतना ही नहीं इसके अलावा नोटिस में आईएमए बाबा रामदेव से 72 घंटे के अंदर सभी भ्रामक विज्ञापनों को सभी स्थानों से हटाने के लिए भी कहा, परंतु आपको बता दें कि बाबा रामदेव अभी तक दावा कर रहे हैं कि कोरोनिल कोविड वैक्सीन के बाद होने वाले साइड इफेक्ट पर प्रभावी है। आईएमए द्वारा नोटिस में कहा गया कि उत्तराखंड से जुड़े 2000 सदस्यों का अपमान हुआ है और एक डॉक्टर के 50 लाख की मानहानि के अनुसार हम 1000 करोड़ की मानहानि का केस बाबा रामदेव पर लगाएंगे। इतना ही नहीं नोटिस में कहा गया कि बाबा रामदेव अपने बयान के जरिए सोशल मीडिया में एलोपैथी से जुड़े डॉक्टरों की छवि समाज में खराब करने का लगातार प्रयास करते हैं। इतना ही नहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बाबा रामदेव को एफआईआर करने की भी चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *