चुनाव आचार संहिता लगने से पूर्व इस गाँव की सड़क स्वीकृत करा गए प्रदीप भट्ट।

जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट के अथक प्रयासों से शाशन ने मट्टी मोटर मार्ग के डामरीकरण हेतु 1 करोड़ 74 लाख 46 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है,भट्ट के लगातार प्रयासों गंगोत्री विधानसभा के मट्टी गांव में डामरीकरण का कार्य अवशेष था। जिसके लिए भट्ट ने दिन रात एक कर विभागीय मन्त्री सतपाल महाराज को चिट्ठी लिखकर त्वरित कार्यवाही की मांग की,प्रमुख सचिव PWD ने उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए जीओ जारी कर 1करोड़ 74 लाख,46 हजार रुपए की स्वीकृति कर क्षेत्रवासियों को 2022 की बड़ी सौगात दे दी,जिसमें भट्ट ने विभागीय मन्त्री व सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही गंगोत्री से विधानसभा चुनाव लड़ने की मंसा को इशारों इशारों बतलाने की कोशिश की। खास बात यह है जी दीपक बिजल्वाण को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में इनका बड़ा योगदान रहा है, हाल ही में इन्हें नियोजन समिति का सदस्य भी चुना गया,और जिला पंचायत अध्यक्ष जिलापंचायत उत्तरकाशी से अध्यक्ष की अहम भूमिका में ये नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *