उत्तराखंड की 70 सीटों पर 65.10 प्रतिशत मतदान, हरिद्वार जिले में हुई सर्वाधिक वोटिंग


प्रदेश में सोमवार को लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं, महिलाओं, वृद्धों समेत विभिन्न आयु वर्ग के मतदाताओं ने उत्साह के साथ भागीदारी दर्ज की। निर्वाचन आयोग के अनुसार लगभग 65.10 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के अंतिम आंकड़े दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों से पोलिंग पार्टियों के लौटने पर जारी किए जाएंगे। इस बार भी मतदान का आंकड़ा वर्ष 2017 के चुनाव में हुए मतदान के तकरीबन बराबरी पर आ गया है। वर्ष 2017 में 65.64 प्रतिशत मतदान हुआ था। हरिद्वार जिले में सर्वाधिक 74.20 प्रतिशत और अल्मोड़ा जिले में सबसे कम 53.12 प्रतिशत मत पड़े। मतदान के दौरान 61 ईवीएम और 98 वीवीपैट तकनीकी खराबी के कारण बदले गए। आचार संहिता उल्लंघन के 203 मामले दर्ज किए गए।
हरिद्वार जिले के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के बालेकी गांव में प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के बीच विवाद बढ़ने पर मारपीट और पथराव हुआ। इस घटना में पांच व्यक्ति घायल हुए हैं। देहरादून जिले के डोईवाला में मतदान के बाद ईवीएम मशीन में मत का प्रयोग करते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने के आरोप में कांग्रेस के प्रदेश सचिव नितिन गोला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कुमाऊं मंडल में दो स्थानों रुद्रपुर और पिथौरागढ़ में मत की गोपनीयता भंग करने पर दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। उधर, प्रदेश में पैतृक गांव के मतदाता बनने की मुहिम चला रहे भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने पौड़ी जिले में अपने पैतृक गांव नकोट में मतदान किया।
उत्तराखंड में पांचवीं विधानसभा की 70 सीटों के लिए सोमवार को हुए चुनाव में 632 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने पर भाग्य का पिटारा खुलेगा। कुल 82.66 लाख मतदाताओं के लिए प्रदेशभर में 11697 बूथ बनाए गए थे। सोमवार सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक चले मतदान की धीमी शुरुआत हुई। पहले घंटे, यानी सुबह नौ बजे तक कई पर्वतीय विधानसभा क्षेत्रों में 1.68 प्रतिशत से लेकर 2.51 प्रतिशत व्यक्तियों ने ही मताधिकार का प्रयोग किया। पहले घंटे में सुबह नौ बजे तक राज्य में मतदान कुल 5.15 प्रतिशत रहा। इसके बाद अगले दो घंटे में मतदान ने गति पकड़ी। सुबह 11 बजे तक सभी 70 सीटों पर 18.97 प्रतिशत व्यक्ति मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। दोपहर एक बजे तक मतदान का आंकड़ा बढ़कर 35.21 प्रतिशत और तीन बजे तक 49.24 प्रतिशत हो गया। प्रदेश में शाम पांच बजे तक 59.37 प्रतिशत मतदान हुआ।
ईवीएम में खराबी से देरी से शुरू हुआ मतदान

मतदान के दौरान करीब 61 बूथों में 31 में ईवीएम की बैलेट यूनिट, 30 में कंट्रोल यूनिट और 98 बूथों पर वीवीपैट में खराबी के चलते कुछ देर मतदान प्रभावित हुआ। उत्तरकाशी जिले में 10 बूथों पर वीवीपैट

और दो बूथों पर ईवीएम खराब हुईं। हरिद्वार जिले में 13 बूथों पर ईवीएम को खराबी के वजह से बदला गया। इस कारण मतदान में करीब आधा घंटा देरी भी हुई।
सात बूथों पर नहीं हुआ मतदान

राज्य के सात बूथों पर मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। इनमें चंपावत जिले, ऊधमसिंहनगर जिले के काशीपुर, पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में एक-एक बूथ शामिल हैं। इसके अतिरिक्त रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ क्षेत्र, उत्तरकाशी जिले के पुरोला व यमुनोत्री, और पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल में एक-एक बूथ शामिल हैं।

मतदान एक नजर:
इस बार भी मतदान का आंकड़ा वर्ष 2017 के मतदान की लगभग बराबरी तक पहुंचा
हरिद्वार जिले में सर्वाधिक 74.20 प्रतिशत मतदान, अल्मोड़ा जिले में सबसे कम 53.12 प्रतिशत मतदान
मतदान के दौरान बदले गए 61 ईवीएम और 98 वीवीपैट, मत देने में कुछ देर रही बाधा
हरिद्वार जिले के बालेकी गांव में दो पक्षों में मारपीट और पथराव, पांच घायल
ईवीएम मशीन में मत का प्रयोग करते हुए वीडियो वायरल करने पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव नितिन गोला के खिलाफ मुकदमा
रुद्रपुर व पिथौरागढ़ में मत की गोपनीयता भंग करने पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
राज्यसभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने पैतृक गांव नकोट में डाला वोट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *