शपथग्रहण समारोह में दिखा मोदी का जादू, छाया रहा बाबा का बुलडोजर

आमतौर पर क्रिकेट के धुरंधरों के दमखम की गवाही देने वाले राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सियासत के मैदान पर चौके-छक्के जडऩे वालों का शुक्रवार को जलवा दिखा। यहां आयोजित योगी सरकार-2.0 के शपथग्रहण समारोह में राजनीति के धुरंधरों की हौसला अफजाई के लिए स्टेडियम में उमड़ा केसरिया जनसमुद्र हिलोरें लेते दिखा। समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पर्याय बन चुके बुलडोजर की धूम रही तो सूबे में पहली बार भाजपा की लगातार दूसरी जीत के शिल्पी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जादू भाजपा समर्थकों के सर चढ़कर बोला। योगी के इस शो में विपक्ष भले नदारद रहा हो लेकिन भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने पूरी धमक के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

शपथग्रहण समारोह तो शाम को हुआ लेकिन इकाना स्टेडियम के बगल से गुजरने वाले शहीद पथ पर दिन चढ़ते ही रेंग-रेंगकर बढ़ता वाहनों का काफिला और गाडिय़ों के बजते हार्न जुटे केसरिया हुजूम की बेताबी बयां कर रहे थे। पूरा स्टेडियम केसरिया रंग से सराबोर था। बीचोंबीच हरी मखमली घास पर गेंदा के फूलों से बनाया गया कमल का वृहदाकार फूल नयनाभिराम आभा प्रदान कर रहा था। उत्साहित समर्थकों के परिधानों में केसरिया रंग छाया रहा। किसी के सर पर केसरिया पगड़ी बंधी दिखी तो कोई गले में केसरिया गमछा लटकाए मिला। केसरिया कुर्ता पहनने वालों की सर्वाधिक तादाद रही तो केसरिया सदरी के कद्रदान भी कम नहीं थे। केसरिया साडिय़ां पहने महिलाएं भी भाजपा की जीत का रंग चटख कर रही थीं।
शपथग्रहण समारोह में भोजपूरी गीत-संगीत का भी जबर्दस्त तड़का रहा। मुख्य मंच के दाहिनी ओर कलाकारों के लिए बने स्टेज पर दोपहर 2.30 बजेे गायिका चंचल बंजारा जोशीले अंदाज में ‘जीत गया बाबा बुलडोजर वाला’ गीत गाते हुए थिरक रही थीं और मैदान में उमड़े जनसमूह में स्पंदन पैदा कर रही थीं। कुछ देर बाद स्टेज पर पहुंचे भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन माइक थामकर बोले ‘योगी जी के शपथ लेते ही स्टेडियम बम बम हो जाए के चाही’ तो लोग हर-हर महादेव और जय श्री राम के नारे लगाने लगे। इसके बाद भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने जब ‘घुस जालन बिल में सांप, बिच्छू-गोजर, चले ला जब चांप के बाबा का बुलडोजर’ गीत गाया तो लोग बल्लियों उछलने लगे।
दोपहर तीन बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सि‍ंह ने समारोह के मुख्य मंच पर पहुंचकर व्यवस्था का सि‍ंहावलोकन किया। कुछ ही देर बाद मुख्य सचिव डीएस मिश्रा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल और एडीजी कानून व्यवस्था ने भी मुख्य मंच पर पहुंचकर व्यवस्था का संचालन शुरू किया। लगभग चार बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सि‍ंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे तो लोगों ने जय श्रीराम के नारे से उनका स्वागत किया। इसके बाद मंच पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे। शाम 4.17 बजे मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचते ही भीड़ में तुमुल हर्षघोष हुआ।

भाजपा और सहयोगियों ने दिखाई एकजुटता :

शपथग्रहण समारोह में भाजपा और उसके सहयोगियों ने एकजुटता दिखाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ ङ्क्षसह, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, भाजपा के उप्र चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान व सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, जनरल वीके सि‍ंह, महेंद्र नाथ पांडेय, साध्वी निरंजन ज्योति, अश्विनी चौबे, कौशल किशोर समेत केंद्र सरकार के कई चेहरे मौजूद थे। पति आशीष पटेल को शपथ लेते देखने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी खासतौर पर मौजूद थीं। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी समारोह में शिरकत की। पूर्व राज्यपाल राम नाईक भी समारोह में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *