नकलरोधी कानून लाने पर गढ़वाल व कुमाऊं में आभार रैली निकालेगी भाजपा

प्रदेश में सख्त नकलरोधी कानून लाने और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए निश्शुल्क कोचिंग समेत सरकार की अन्य योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताने के लिए भाजपा गढ़वाल व कुमाऊं मंडलों में युवा आभार रैली निकलेगी। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि इस विषय पर युवा मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर धन्यवाद रैलियों के क्रम को आगे बढ़ाते हुए हल्द्वानी व श्रीनगर में ये रैली आयोजित होंगी।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में भट्ट ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए देश का सबसे सख्त नकलरोधी कानून आने के बाद राज्य के युवाओं में उत्साह और खुशी का माहौल है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री उत्थान योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर एवं लगनशील छात्रों को आइएएस, आइपीएस, पीसीएस, एनडीए, सीडीएस, मेडिकल एवं इंजीनियरिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में दी जाने वाली मुफ्त कोचिंग एवं आनलाइन अध्ययन सामग्री उनके लिए बेहद मददगार साबित होगी।
सरकार के इन कदमों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का आभार प्रदर्शित करने के लिए दोनों मंडलों में आभार रैली आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में पहले आगामी एक मार्च को हल्द्वानी में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 18 से 35 वर्ष के युवाओं की 10 हजार से अधिक संख्या वाला कार्यक्रम होगा।
इसी तरह संबंधित अध्यादेश को विधानसभा से स्वीकृति मिलने के बाद 13 मार्च को श्रीनगर में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आभार रैली प्रस्तावित है। भट्ट ने नकलरोधी कानून को लेकर कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस व विपक्षी पार्टियां इस कानून को 10वीं व 12 वीं की परीक्षा से जोड़ते हुए झूठ फैला रही हैं। आभार रैलियां जनता के मध्य इस कानून को लेकर सही जानकारी उपलब्ध कराने में भी मददगार साबित होंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *