प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे हरीश रावत, बोले- ‘भाजपा के निमंत्रण पर नहीं जाएंगे अयोध्या’

पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने से इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि वह श्रीराम के दर्शनों के लिए अवश्य जाएंगे, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के दिन भाजपा के निमंत्रण पर नहीं जाएंगे। कांग्रेस नेतृत्व की ओर से अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाने के निर्णय के बाद प्रदेश में पार्टी नेताओं ने अपना रुख उसी अनुरूप कर लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं।

मंदिर का ताला खुलने पर ये बोले पूर्व सीएम
अब पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य हरीश रावत ने भी इस समारोह से दूरी बनाने की बात कही है। इंटरनेट मीडिया पर जारी किए वीडियो में उन्होंने कहा कि भाजपा इसे चुनावी आयोजन बनाना चाहती है। हरीश रावत ने कहा कि जब राम मंदिर का ताला खुला, मंदिर के लिए जमीन का आवंटन हुआ, तब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। समय आया और संयोग बना कि वर्षों से विवादित प्रकरण और समाज में दिख रहे बंटवारे को सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्णय से रोक दिया। सुप्रीम कोर्ट का निर्णय जब आया, करोड़ों भारतवासियों के लिए राम का मंदिर तब ही बन गया था।

चुनाव काल में प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर जताई आपत्ती
अब उसका भौतिक स्वरूप बन रहा है। यह भी ठीक है। उन्होंने कहा कि उन्हें रामभक्त के रूप में गहरी वेदना है। जिस श्रीराम ने सबको साथ चलने की प्रेरणा दी। उन्हें आपत्ति इस पर है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को चुनाव काल में किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *