राजनाथ सिंह ने ‘बिग बॉस के घर’ से कर दी कांग्रेस की तुलना, कहा- …अब पहाड़ चढ़ना उसके बूते की बात नहीं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करते हुए कांग्रेस को डायनासोर की संज्ञा देते हुए कहा कि वह विलुप्ति के कगार पर पहुंच गई है। अब वह इतनी बूढ़ी हो गई है कि पहाड़ चढ़ना उसके बूते की बात नहीं है। रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस से एक-एक करके सभी नेता बाहर निकलते जा रहे हैं। अब तो बिग बॉस के घर जैसी कांग्रेस हो चुकी है, जिसमें रोज नया ड्रामा है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से पड़ोसी देशों से मित्रवत व्यवहार का पक्षधर रहा है, लेकिन यदि भारत की सीमा पर कोई हरकत हुई तो उसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया जाएगा।
गढ़वाल संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में प्रचार करते हुए गौचर में रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड का युवा सेना में भर्ती होकर देश सेवा में सदैव आगे रहा है। पूर्व सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन की मांग को मोदी सरकार ने पूरा किया है।
बलूनी के पक्ष में समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग केवल एक सांसद नहीं चुन रहे हैं, बाकी तो आप खुद समझदार हैं। इसके बाद उन्होंने अल्मोड़ा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में लोहाघाट और नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट से प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में काशीपुर में जनसभा की। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन काल में भ्रष्टाचार का बोलबाला था। जबकि पिछले दस साल में कोई भी भ्रष्टाचार के आरोप भाजपा सरकार पर नहीं लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन-धन खाते खुलवाकर भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *