गढ़वाल में भारी बारिश से तबाही, देहरादून में स्कूल बंद; मद्महेश्वर में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू जारी
प्रदेश में मानसून की वर्षा का दौर जारी है। ऐसे में मौसम विभाग ने शुक्रवार को देहरादून और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा होने का अनुमान जताया है। इसके लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अल्मोड़ा, चंपावत व ऊधमसिंह नगर में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम गति अथवा गरज के साथ वर्षा हो सकती है। पौड़ी व चमोली में भी कहीं-कहीं एक-दो दौर तेज वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को मद्देनजर रखते हुए देहरादून में आज यानी शुक्रवार को 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
देहरादून और बागेश्वर भारी बारिश की चेतावनी: प्रदेशभर में वर्षा का दौर जारी है। पिछले 12 घंटे में कुमांऊ के बागेश्वर और गढ़वाल मंडल के देहरादून, रुदप्रयाग व चमोली के कई स्थानों पर भारी वर्षा हो रही है। मसरी में पिछले 12 घंटे में मसूरी में 124 मिमी, आशारोड़ी में 82.5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ में इस दौरान 130 मिमी, गोविंदघाट में 101 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। माैसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले आठ से 10 घंटे में देहरादून और बागेश्वर जनपदों के कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। इसे देखते हुए यहां आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ में भी कहीं-कहीं एक से दो दौर तेज वर्षा हो सकती है। इन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौमस का यह मिजाज रविवार तक इसी प्रकार बने रहने की संभावना है।