चारधाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर किराये पर देने का दिया झांसा, नोएडा की कंपनी से ठगे 1.90 करोड़

चारधाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर किराये पर देने का झांसा देकर नोएडा की कंपनी से 1.90 करोड़ रुपये ठग लिए गए। नोएडा की कंपनी के मालिक ने देहरादून की चंद्रलेखा एयरलाइंस के तीन डायरेक्टरों के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि चंद्रलेखा एयरलाइंस ने पीड़ित कंपनी को रकम लौटाने के लिए कई चेक भी दिए, लेकिन बाउंस हो गए। कंपनी को चारधाम यात्रा के लिए कुछ हेलिकॉप्टर किराये पर लेने थे। इसके लिए देहरादून की चंद्रलेखा एयरलाइंस के डायरेक्टर अभय कुमार, धीरेंद्र कुमार और चंद्रलेखा सिंह ने संपर्क किया। ये सभी राजेंद्र नगर के रहने वाले हैं। तीनों ने कहा था कि उनके पास हेलिकॉप्टर किराये पर देने के लिए पूरे अधिकार हैं और बताया कि उन्होंने आठ एविएशन कंपनियां अधिगृहीत किए हैं।
चंद्रलेखा एयरलाइंस की ओर से मैक चार्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को अगस्ता वेस्टलैंड जैसे छह हेलिकॉप्टर देने का वादा किया गया। अनुबंध के अनुसार मैक चार्टर्स ने चंद्रलेखा एयरलाइंस को 1.90 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया। ये सभी हेलिकॉप्टर उन्हें 15 मई 2024 से 30 जून 2024 और 15 सितंबर से 28 अक्तूबर 2024 के बीच दो बार में दिए जाने थे। लेकिन, जैसे ही तारीख पास आई तो ये सभी लोग मुकर गए। बार-बार कहने पर भी हेलिकॉप्टर मुहैया नहीं कराया। साधू ने पुलिस को बताया, इस पर उन्होंने चंद्रलेखा एयरलाइंस के सारे कागजात की जांच कराई। पता चला कि ये सारे दस्तावेज आरोपियों ने झूठे बनाए थे। हेलिकॉप्टर के बारे में उन्होंने जो दावे किए थे वह भी सब गलत थे। इन लोगों ने पैसे लौटाने के लिए कई चेक भी दिए, लेकिन बाउंस हो गए। एसएचओ कैंट कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया, सुभादीप साधू की शिकायत पर अभय कुमार, धीरेंद्र कुमार और चंद्रलेखा सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *